नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने आधारभूत ढांचा निवेश तथा रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग सहित विविध क्षेत्रों में व्यापक चर्चा की. दोनों विदेश मंत्रियों ने 4 मई 2021 को आयोजित भारत-यूके वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू किए गए रोडमैप 2030 की भी विस्तृत समीक्षा की.
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन की नई विदेश मंत्री ट्रूस से मिलकर बहुत खुशी हुई. हमने 2030 के रोडमैप की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि रोडमैप 2030 अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. व्यापार और समृद्धि, लोगों से लोगों के बीच संबंध, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और स्वास्थ्य के पिलर्स आगे बढ़ रहे हैं. दोनों नेताओं ने महामारी के बावजूद रोडमैप, 2030 के क्रियान्वयन की प्रगति की सराहना की.
जयशंकर और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान को सुरक्षित एवं निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचाने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उनका यह भी मानना था कि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग किसी भी देश के खिलाफ हमले या आतंवादियों की पनाहगाह के रूप में नहीं हो.
गौरतलब है कि इस साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जानसन के बीच डिजिटल शिखर बैठक के बाद भारत और ब्रिटेन ने रक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के लिये 10 वर्षों का खाका पेश किया था.
यह भी पढ़ें-ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रूस का तीन दिवसीय भारत दौरा कल से
वार्ता पर जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर और ट्रूस ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित उन्नत व्यापार साझेदारी के विस्तार में प्रगति का स्वागत किया. दोनों देशों ने बेहतर कारोबारी गठबंधन की घोषणा की थी जिसमें समग्र एवं संतुलित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) सहित अंतरिम कारोबारी समझौता के बारे में वार्ता करने पर सहमति शामिल है. नेताओं ने प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी और वैश्विक नवाचार साझेदारी पर भी चर्चा की और उनके शीघ्र कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध जताई. दोनों नेताओं ने कांसुलर मुद्दों और समुद्री सुरक्षा पर चर्चा के लिए नए संवाद तंत्र की स्थापना पर सहमति जताई.
इस बात पर जोर देते हुए कि भारत और ब्रिटेन सीओपी 26 शिखर सम्मेलन से पहले पर्यावरण पर अपनी विशेषज्ञता साझा करने जैसे क्षेत्रों में बहुत कुछ कर सकते हैं, ट्रूस ने कहा, 'हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री वहां होंगे.
इस पहले भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आई ट्रूस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ बैठकें की. 23 अक्टूबर को लिज ट्रूस मुंबई का जाएंगी, जहां वह कैरियर स्ट्राइक ग्रुप 21 (CSG21) की भारत यात्रा के संबंध में आयोजित व्यापार और रक्षा कार्यक्रमों में भाग लेंगी.
इससे पहले दिन में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल निकोलस कार्टर के साथ अफगानिस्तान की स्थिति और हिंद-प्रशांत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। भारत दौरे पर आए कार्टर ने यहां जयशंकर से मुलाकात की. जयशंकर ने बैठक की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि बातचीत अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित रही.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस के साथ बैठक की और दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने ब्रिटेन और भारत के बीच सहयोग के तहत हरित ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन, फिनटेक और आईएफएससीए में निवेश पर बातचीत की.
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मई 2021 में भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों द्वारा अपनाई गई व्यापक रणनीति साझेदारी से दोनों देशों के बीच मजबूत हुए घनिष्ठ सहयोग का उल्लेख किया.