नई दिल्ली :देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना औसतन 3 से 4 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकरविदेश मंत्री एस जयशंकर ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोविड इस वक्त दुनिया के लिए बड़ी समस्या है. इसपर एकजुट होकर ही जीत पाया जा सकेगा. हम सब एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे. भारत ने संकट के समय कई देशों को दवा उपलब्ध कराया है. अमेरिका, सिंगापुर, यूरोप समेत कई देशों को टीके दिए गए हैं.जिसे आप सहायता के रूप में वर्णित करते हैं, उसे हम मित्रता कहते हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि वैक्सीन की कमी को लेकर देश में सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि सरकार विदेश में अपनी छवि मजबूत करने के लिए देश की अनदेखी कर टीके अन्य देशों को भेज दी, लेकिन ऐसा नहीं है. हमने संकट के दौर में कुछ देशों की मदद की है और आज हमें मदद की दरकार है तो वह भी मेरी सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि लोग समस्याओं को दूर कैसे करें इस पर विचार नहीं कर रहे हैं, वह एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है. लोगों के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार लोगों की मदद के लिए सबकुछ करने को तैयार है.
डॉ. जयशंकर ने कहा मुझे लगता है कि इस तरह की सहायता इस तरह के तर्क पॉइंट स्कोरिंग के प्रकार हैं. मुझे लगता है कि लोग समस्या से वैचारिक रूप से नहीं जुड़ रहे हैं. मैंने दिल्ली की स्थिति को देखा है, मैं लोगों की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा.
पढ़ें : जयशंकर की ब्रिटेन की गृह मंत्री से मुलाकात, आव्रजन एवं आवाजाही पर हुए समझौते