हापुड़ः आपने आरिफ और सारस जैसी इंसान और पशु-पक्षियों के बीच दोस्ती और प्यार के किस्से तो कई सुने होंगे लेकिन क्या कभी सुना है कि कोई पक्षी किसी इंसान का जानी दुश्मन बन बैठा हो. पक्षी को जब भी मौका लगता है वह इंसान पर हमला कर देता है. जी हां, यह बिल्कुल सच है. ऐसा एक मामला हापुड़ में सामने आया है. यहां एक चील कॉलेज के माली की जानी दुश्मन बन गई है. चील से बचने के लिए माली को हेलमेट पहनकर काम करना पड़ रहा है.
मामला जनपद हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज का है. यहां एक पेड़ पर रहने वाली चील वहां काम करने वाले माली राजबीर की जानी दुश्मन बन गई है. हमले की वजह से माली राजबीर के दिल में ऐसी दहशत भर गई है कि वह कॉलेज में हेलमेट पहनकर रहता है. राजबीर का कहना है कि कॉलेज में सैकड़ों कर्मचारी, अध्यापक और छात्र- छात्राएं हैं लेकिन चील सिर्फ उसी पर ही हमला करती है. चील जब भी मौका पाती है उसके सिर पर चोच मार देती है. वह बीते 15 दिनों में छह से सात बार उस पर हमला कर चुकी है. उसे डर सता रहा है कि कहीं चील उसकी आंख पर न हमला कर दें. आंख को नुकसान पहुंचा तो वह कहीं का नहीं रहेगा. इस वजह से वह हेलमेट पहनकर काम कर करता है.