दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरीश रावत को छोड़कर हर कोई बीजेपी में आना चाहता है: सांसद अनिल बलूनी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं.

सांसद अनिल बलूनी
सांसद अनिल बलूनी

By

Published : Sep 24, 2021, 4:56 PM IST

देहरादून :राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने हरीश रावत के बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है. हरीश रावत के अलावा सभी बीजेपी में आने को तैयार हैं.

बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी देहरादून भाजपा मीडिया प्रभाग की कार्यशाला में पहुंचे और वहीं कार्यशाला में शामिल होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के मीडिया प्रभाग की भूमिका और रणनीति को लेकर जानकारी दी. साथ उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी आड़े हाथ लेते हुए उनके बयानों पर पलटवार किया.

सांसद अनिल बलूनी

हरीश रावत पर दिया ये बयान

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है. वहीं, हरीश रावत के पाकिस्तान प्रेम को भी उन्होंने देश की सेना का अपमान बताते हुए कहा कि हरीश रावत को इस बयान को देने के बाद पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं.

बीजेपी ने मीडिया कार्यशाला की शुरू

बीजेपी की एकदिवसीय मीडिया कार्यशाला देहरादून में शुरू हो गई. इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया. मीडिया कार्यशाला में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता, जिलों की मीडिया टीम व विभिन्न मोर्चों की मीडिया टीम के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था.

इसे भी पढे़ं-चन्नी को पंजाब का CM बनाना राहुल का साहसिक फैसला : जाखड़

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कहा इसका उद्देश्य है कि सरकार की बात आम जनता तक पहुंचे. दरअसल, 2022 के मद्देनजर बीजेपी अपनी मीडिया टीम की और ध्यान देने पर जुट गई है ताकि, सरकार की पूरी बाते ठीक से जनता के सामने रखी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details