दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की अहम बैठक हुई.जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी व अन्य मंत्री शामिल हुए.
6. सियासी मंथन : बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह का लखनऊ दौरा, प्रदेश कार्य समिति पर हो सकती है चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) सोमवार से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यूपी विस चुनाव की तैयारियों के लिए यह पदाधिकारियों का दूसरा दौरा है.
7. दिल्ली : कोविड प्रतिबंधों में ढील, कल से खुलेंगे पार्क, क्लब और बार
दिल्ली सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लगाई गईं पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है.
8. उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रा खोलने का लिया फैसला
प्रदेश में कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 29 जून तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य में कोविड-19 की स्थितियों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया. 28 जून को एक बार फिर सरकार आगे के लिए फैसला लेगी. वहीं, चारधाम यात्रा के लिए भी इस बार सरकार ने अहम फैसला लेते हुए यात्रा को खोलने का निर्णय लिया है.
9. जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को दिल्ली में पीएम के साथ बैठक के लिए किया गया आमंत्रित
24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को शनिवार को आमंत्रित किया गया है.
10. बच्चों के स्वास्थ्य पर ई-कचरे का पड़ रहा खतरनाक प्रभाव
डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक तौर पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे ई-कचरे पर अपनी एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें संगठन ने इस समस्या को बच्चों के लिए स्वास्थ्य के सबसे ज्यादा हानिकारक बताया है. इस कारण बच्चों में कई खतरनाक बीमारियों की संभावना जताई है.