लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट से एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि बीबीडी थाना क्षेत्र के निवाजपुरवा जुगौर में बाराबंकी निवासी अंकित कुमार गोस्वामी अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी रोली (25), बेटी सिया (8), बेटे कुंज (3) और 7 महीने का बेटा रहता है. साथ ही एक भतीजी रिया भी रहती है. वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. गुरुवार की रात अंकित ई-रिक्शा चलाकर घर लौटे थे. घर पर ही ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग में लगा दी. इसके बाद वह घर के और कामों में व्यस्त हो गए.