दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DELHI: आ गया हाइड्रोलिक ई-डंपर, गीले-सूखे कूड़े का होगा ऑटोमैटिक डिस्पोजल - प्रगति मैदान में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो

दिल्ली में कूड़े के निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए अब मार्केट में ई-डंपर आ गया है. प्रगति मैदान में चल रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो में इसको लॉन्च किया गया है.

आ गया हाइड्रोलिक ई-डंपर
आ गया हाइड्रोलिक ई-डंपर

By

Published : Aug 6, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली:प्रगति मैदान मेंइलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो चल रहा है, जिसमें सैकड़ों नए वाहन लांच हुए हैं. हर कंपनी प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है, लेकिन इस बीच कुछ प्रोडक्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. देश के अलग-अलग इलाकों और खासकर दिल्ली में कूड़े के निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए अब मार्केट में ई-डंपर आ गया है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो ई डंपर लांच.

सुप्रीम नाम की कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस डंपर में एक बार में 500 किलो कूड़ा उठाया जा सकता है. खास फीचर है कि इसमें दो पार्टिशन बनाए गए हैं, जिन्हें गीले-सूखे कूड़े को अलग इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं, जब कूड़े को डिस्पोज करने की बात आती है, तब भी यहां बिना हाथ लगाए ऑटोमैटिक तरीके से, इसे बाहर निकाला जा सकता है.

कंपनी के डायरेक्टर संजीव गर्ग कहते हैं कि इसका रेस्पॉन्स काफी अच्छा रहेगा. वाहन की बैटरी नई और आधुनिक तकनीक वाली है. इसके लिए 12 महीने की वारंटी भी दी जा रही है.

कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रिया भल्ला कहती हैं कि कई सरकारी एजेंसियों द्वारा दिलचस्पी दिखाई गई है. यूं तो कंपनी के कई प्रोडक्ट हैं, लेकिन सिविक एजेंसियों के साथ ही कुछ निजी कंपनियां भी, इस डंपर को लेकर उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें -Assam tea industry पर मंडराये संकट के बादल, जानें वजह

दावा किया गया कि इस डंपर में CBS ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है. एक्सीडेंट और स्केडिंग की गुंजाइश न के बराबर है. इसके साथ, इसमें बैठे व्यक्ति के लिए रिस्क पूरी तरह खत्म हो जाता है.

बताया गया कि इस डंपर का रेट दो लाख रुपये से भी कम है. रोड पर इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये तक है. इसे इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी से पहले ही अप्रूवल मिल चुका है और अब ये फील्ड में उतरने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details