दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायुसेना प्रमुख ने शुरू किया ई-शासन पोर्टल

एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कागज रहित कार्यालय को बढ़ावा देने के लिए ई-शासन पोर्टल शुरू किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह परियोजना अप्रैल में शुरू हुई थी और इसे एक जनवरी 2021 तक पूरा किया जाना था.

By

Published : Dec 31, 2020, 9:43 PM IST

आर के एस भदौरिया
आर के एस भदौरिया

नई दिल्ली : एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कागज रहित कार्यालय को बढ़ावा देने की खातिर बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना के लिए ई-शासन पोर्टल शुरू किया. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि भारतीय वायु सेना में ई-शासन पोर्टल की शुरुआत से पत्राचार, दाखिलों और दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने के वर्तमान तरीके में अहम बदलाव आएगा.

बयान के मुताबिक, डिजिटल इंडिया और ई-शासन की पहल के तहत इस पोर्टल को शुरू किया गया है. यह समूचे वायु सेना को कागजरहित कार्यालय में तब्दील कर देगा.

उसमें बताया गया है कि पोर्टल पारदर्शिता में तथा दक्षता में सुधार करेगा और जवाबदेही बढ़ाएगा. साथ में डाटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और कागज के उपयोग में उल्लेखनीय कमी आएगी.

पढ़ें - महिला पुलिसक्रमियों की संख्या में 16 फीसदी की बढ़ोतरी : बीपीआर एंड डी

भदौरिया ने वायु भवन में पोर्टल शुरू किया. बयान में कहा गया है कि यह परियोजना अप्रैल में शुरू हुई थी और इसे एक जनवरी 2021 तक पूरा किया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details