तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ सीपीआईएम की यूथ विंग डीवाईएफआई और यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा की कि विवादास्पद बीबीसी की डाक्यूमेंट्री 'इंडियाः द मोदी क्वेश्चन' राज्य में दिखाई जाएगी. केंद्र द्वारा सोशल मीडिया पर डॉक्यूमेंट्री के यूज पर प्रतिबंध लगाने के बीच डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) की ओर से अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की गई.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शफी पराम्बी ने भी फेसबुक के माध्यम से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की. केपीसीसी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से भी घोषणा की गई है. इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस पर वे पूरे केरल में बीबीसी वृत्तचित्र दिखाएंगे.
स्क्रीनिंग के खिलाफ बीजेपी:बीजेपी के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के खिलाफ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से शिकायत की है और कहा है कि देश का अपमान करने वाली डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. युवा मोर्चा का कहना है कि वे केरल में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे.