दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dwarf couple : तीन फीट का दूल्हा, दो फीट की दुल्हन, यूं बनी जोड़ी - कर्नाटक चिक्कबल्लापुरा बौने की शादी

कहा जाता है कि जाेड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, बस उनका मिलना धरती पर तय हाेता है. कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में बाैने जाेड़ी की शादी हुई है. दाेनाें विवाहित जाेड़े काे लाेगाें ने खूब बधाइयां दी.

groom bride etv bharat
दूल्हा दुल्हन

By

Published : Nov 29, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 5:55 PM IST

चिक्कबल्लापुरा : कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में बाैने जाेड़ी की शादी हुई है. चिक्कबल्लापुरा जिले के चिंतामणि तालुक के कैवारा योगी नारायण मंदिर में बेंगलुरु के 3 फीट के विष्णु (28) और कोलार की रहने वाली 2 फीट की ज्योति (25) ने रविवार काे शादी रचाई है.

विष्णु और ज्योति

वे दोनों स्नातक हैं और बेंगलुरु में नौकरी कर रहे हैं. दोनों के परिवार वाले कई दिनों से लड़की-लड़के की तलाश कर रहे थे.

विष्णु और ज्योति

लेकिन सभी ने उन्हें बौना बताकर रिश्ते काे ठुकरा दिया और इस तरह कुछ समय बीत गया. उसके बाद विष्णु के परिवार और ज्योति के परिवार वालाें काे शादी करवाने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से एक-दूसरे के बारे में पता चला.

रब ने बना दी जाेड़ी

दाेनाें ने एक दूसरे काे पसंद किया और उनकी शादी तय हाे गई और पूरे रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी रविवार काे संपन्न हाे गई. इस सुंदर और प्यारी जोड़ी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और हर कोई इन्हें बधाई दे रहा है.

3 फीट का दूल्हा और 2 फीट की दुल्हन
तीन फीट का दूल्हा, दो फीट की दुल्हन

पढ़ें :फेसबुक पर हुई दोस्ती, दूसरी शादी रचाने हरिद्वार पहुंची महिला, पुलिस ने मंडप से उठाकर पिता को सौंपा

Last Updated : Nov 29, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details