दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में डीवीएसी की छापेमारी, पूर्व मंत्री विजयभास्कर के ठिकानों पर भी तलाशी - C Vijayabaskar

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने तमिलनाडु में पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सी विजयभास्कर (C Vijayabaskar) के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 27.22 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले के संबंध में चेन्नई और सलेम में छापे मारे.

पूर्व मंत्री विजयभास्कर
पूर्व मंत्री विजयभास्कर

By

Published : Oct 22, 2021, 5:46 PM IST

चेन्नई: सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने तमिलनाडु में पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सी विजयभास्कर (C Vijayabaskar) के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 27.22 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले के संबंध में चेन्नई और सलेम में छापे मारे. डीवीएसी ने बताया कि चेन्नई में विजयभास्कर के पूर्व निजी सहायक के आवास, एक प्रॉपर्टी डेवलपर तथा एक अन्य व्यक्ति के कार्यालय में छापे मारे गए. सलेम में एक अस्पताल में छापा मारा गया.

ये भी पढ़े-टीएमसी ने फालेयरो को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया

एजेंसी ने बताया कि पुडुकोट्टई में एक अदालत से वारंट हासिल करने के बाद तलाशी ली गयी. डीवीएसी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 27.22 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजयभास्कर के खिलाफ 17 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था. इसके बाद राज्य में 50 स्थानों पर तलाशी ली गयी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details