चेन्नई : सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (Directorate of Vigilance and Anti-Corruption-DVAC) ने अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री पी. थंगमणि (Ex-Minister P. Thangamani) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को 69 ठिकानों पर छापामारी कर रही है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
थंगमणि राज्य में पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान बिजली एवं आबकारी विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे. पुलिस ने बताया कि DVAC की टीम चेन्नई, करूर, इरोड, वेल्लोर, सेलम, नमक्कल तिरुपुर, कोयंबटूर, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई स्थानों पर एकसाथ छापा मार रहे हैं. खासतौर पर अकेले चेन्नई में 14 स्थानों पर छापेमारी जारी है.