पणजी : पर्यटन के सिलसिले में गोवा आई एक डच लड़की के साथ उत्तरी गोवा के मंड्रे में एक रिसॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसी दौरान वह जोर से चिल्लाई और मदद की गुहार लगाई. होटल की तरफ से युरिको डायस नाम का एक शख्स उसकी मदद के लिए दौड़ा. इसी दौरान आरोपी कर्मचारी ने दोनों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया. आखिरकार पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि वह उत्तराखंड का रहने वाला है.
इस घटना के बाद गोवा का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हुआ है और नीदरलैंड के दूतावास ने इस बात का संज्ञान लिया है. इस देश के अधिकारी गोवा में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए गोवा सरकार और पर्यटन विभाग सख्त कदम उठाएगा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जी-20 शिखर सम्मेलन अगले महीने गोवा में हो रहा है. गोवा के फॉरवर्ड नेता विधायक विजय सरदेसाई ने कहा कि अगर जी-20 सम्मेलन में यह मुद्दा उठा तो गोवा को तगड़ा झटका लगेगा. 29 वर्षीय डच निवासी कुछ दिन मुंबई में बिताने के बाद सोमवार को गोवा पहुंची. डाबोली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही उन्होंने सीधे उत्तरी गोवा के माद्रे के लिए उड़ान भरी. इसके बाद उसने वहां एक होटल बुक किया. इसके बाद वहां उसके साथ ऐसा हुआ.
मंगलवार की रात जब युवती सो रही थी तो अभिषेक वर्मा नाम के आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगी और बचाव के लिए मदद मांगी. यूरेको डायस नाम का एक व्यक्ति जो बगल में था उसकी सहायता के लिए दौड़ा लेकिन आरोपियों ने दोनों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. विदेशी और डायस को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोनों का वहां इलाज चल रहा है.
महिला को बचाने वाले व्यक्ति की हो रही प्रशंसा :महिला पर्यटक को एक होटलकर्मी के हमले से बचाने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को उसकी बहादुरी के चलते सभी तबकों से प्रशंसा मिल रही है. राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नि:स्वार्थ कार्य के लिए यूरिका डायस नामक व्यक्ति की सराहना की और कहा कि इससे पता चलता है कि तटीय राज्य में स्थानीय लोग बुनियादी तौर पर मदद करने वाले लोग हैं.