चंडीगढ़ :हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पीएम मोदी से टेक्सटाइल हब, एयरपोर्ट, ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर और रेल मार्गों पर बात करेंगे. इसके साथ ही कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला पीएम से कृषि आंदोलन और प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा कर सकते हैं.
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
दरअसल, सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि कई विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार पर कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर दबाव बना रहा है. ऐसे में एक के बाद एक हो रही बैठकों के कई मायनें निकाले जा रहे हैं. हालांकि सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि मजबूती से सरकार चल रही है. जहां किसान की बात आई उसको लेकर एक-एक विषय पर चर्चा हुई है. उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इसका समाधान निकाल लेगी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला मीडिया के कई सवालों से बचते भी नजर आए.