बेंगलुरु :कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. वहीं कर्नाटक के डोड्डाबल्लापुरा की अंबिका ने लॉकडाउन की फुरसत में अपने घर को आर्ट गैलरी में बदल दिया.
बता दें अंबिका चिन्नम्मा और मंजूनाथ की बेटी है. अंबिका सेंट्रल कॉलेज में राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है. अंबिका ने पत्थर में वारली कला कर आर्ट की शुरुआत की थी. फिर घर की दीवारों में वॉल पेंटिग करना शुरू किया. अंबिका ने कई चित्र भी बनाए है.
अंबिका के माता-पिता उस समय हैरान रह हो गए थे जब अंबिका ने दीवारों में चित्रकारी शुरू की थी घर वालों को डर था कि कहीं दीवार बर्बाद न हो जाए. अंबिका ने दीवार पर बुद्ध, प्रकृति और महिला की भी पेंटिंग बनाई है. अब माता-पिता अपनी बेटी की पेंटिंग देखकर खुश हैं. अंबिका ने हर जगह पेंटिंग किया है, जिसमें पीस पत्थर, अलमारी, दरवाजा, बीयर की बोतल, फूल के बर्तन आदि शामिल हैं. घर आने वाले मित्र और रिशतेदार उसकी प्रशंसा करते है.