दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कबड्डी की वजह से मासूम का मर्डर, दो नाबालिग गिरफ्तार ! - समीर साहू का मर्डर

Sameer Sahu Murder Case दुर्ग में समीर साहू की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. 12 साल के समीर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दो दोस्तों ने कर दी. वजह थी कबड्डी का खेल Friends killed Sameer in Kabaddi dispute . समीर कबड्डी अच्छा खेलता था. इसलिए दोनों दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने आरोपी बालकों को पकड़ लिया है. पूछताछ में अपचारी बालकों ने बताया कि वह कबड्डी अच्छा खेलता था और हमे चिढ़ाता था. इसलिए उसकी हत्या कर दी.Durg crime news

Sameer Sahu Murder Case
कबड्डी की वजह से मासूम का मर्डर

By

Published : Nov 8, 2022, 9:22 PM IST

दुर्ग:दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र के रुदा गांव में अपहरण कर बालक की नृशंस हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है 12 वर्षीय समीर साहू की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्तों ने मिलकर की थी Friends killed Sameer in Kabaddi dispute. पुलिस ने दोनों नाबालिगों के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर बाल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है.Sameer Sahu Murder Case

कबड्डी की वजह से मासूम का मर्डर

24 अक्टूबर को मिली थी समीर साहू की लाश:दुर्ग पुलिस को 24 अक्टूबर की शाम को सूचना मिली थी कि "रुदा गांव के नर्सरी के पास प्लास्टिक के बंद बोरे में लाश पड़ी हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि यह डेड बॉडी 12 साल के समीर साहू की है. जो बीते 15 दिनों से लापता था. उसके बाद पुलिस लगातार अलग अलग बिंदुओं पर जांच में जुट गई. Two children murdered friend on teasing

जांच में एक दंपति पर पुलिस को हुआ शक: समीर साहू मर्डर केस की जांच के दौरान पुलिस को एक दंपति पर शक हुआ. जांच में यह पता चला कि समीर इस दंपति की बाड़ी में सीताफल तोड़ने गया था. जिसकी वजह से लगातार विवाद होता था. लेकिन पुलिस जांच में दंपति पर मर्डर का आरोप सिद्ध नहीं हो पाया. पुलिस ने बताया कि दो बच्चों ने ही पुलिस को दंपति के बारे में बताया था और सीताफल वाली कहानी बताई थी. Durg crime news

पुलिस ने नाबालिग दोस्तों से की पूछताछ: इस मर्डर केस में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी. तब पुलिस ने समीर को अंतिम बार देखने वाले उसके दो नाबालिग दोस्तों से पूछताछ की. इस पूछताछ में पुलिस को बड़ी लीड मिली. दोनों बच्चों ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया किय उन्होंने ही समीर साहू का मर्डर किया है. उन्होंने बताया कि इनके परिवार का पड़ोसी से विवाद होता था इसलिए पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी पुलिस को बताई.

ये भी पढ़ें: durg crime news दुर्ग में तंत्र मंत्र में हुई थी बच्चे की हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार

कबड्डी अच्छा खेलने की वजह से की दोस्त की हत्या: दोनों अपचारी बालकों ने बताया कि समीर साहू कबड्डी अच्छा खेलता था. कबड्डी में वह अच्छा रेड मारकर उन्हें आउट कर देता था. इसके बाद वह उन्हें चिढ़ाता था. इसलिए उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपी बालकों ने बताया कि खेल के बाद उनका काफी गाली गलौज होता था. जिससे उन्होंने समीर को मारने की योजना बनाई.

शव को ठिकाने लगाने के लिए किराना स्टोर से खरीदी थी बोरी:दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतक समीर के शव को ठिकाना लगाने के लिए दोनों बच्चों ने किराना स्टोर से प्लास्टिक की बोरी, रस्सी और सूआ खरीदा. उसके बाद 21 अक्टूबर को कबड्डी खेलने के बाद दोनों ने मिलकर समीर की हत्या कर दी. इसके लिए वह पहले समीर को नर्सरी की तरफ ले गए. फिर मुंह और नाक दबाकर उसके सिर के ऊपर पत्थर से वार किया. फिर उसकी मौत हो गई. समीर की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका हाथ पैर रस्सी से बांध दिया फिर उसे प्लास्टिक के बोरे में भरकर नर्सरी के पास फेंक दिया. पुलिस ने दोनों अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details