दुर्ग भिलाई:हाल ही में हुए मलकीत सिंह हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में दुर्ग पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस लगातार शुभम के संपर्क में रहने वाले लोगों से बातचीत कर रही थी.
ये है पूरा मामला:दरअसल, मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है. यहां के आईटीआई मैदान में शुक्रवार देर रात मलकीत सिंह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख रहा था. इसी दौरान पास में बैठे लोग उससे किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मलकीत को बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. इसकी सूचना मिलने के बाद मलकीत के घर वाले मौके पर पहुंच उसे भिलाई के अस्पताल लेकर गए. हालत गंभीर होने पर मलकीत को रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.