लखनऊ:डुप्लीकेट सलमान खान(Duplicate Salman Khan) ने सोमवार को लखनऊ सिटी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरपीएफ ने उसे रेलवे कोर्ट भेज दिया. बता दें कि 23 अगस्त को डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से चर्चित आजम अली अंसारी ने डालीगंज के पास रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाया था. इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए साझा किया था.
वीडियो वायरल होने के बाद आजम अली के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया था. डुप्लीकेट सलमान खान वायरल वीडियो(Duplicate Salman Khan video) में लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 'तेरे नाम हमने किया है' गाने पर पटरी पर लेटकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ ने आजम अली अंसारी उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ आरपीएफ एक्ट की 147, 145 व 167 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था.