भावनगर :गुजरात पुलिस ने भावनगर के दिहोर से परीक्षाओं में असली स्टूडेंट की जगह नकली स्टूडेंट को बैठाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक ये घोटाला विगत 11 साल से चल रहा था. बताया जाता है कि इसको लेकर गिरोह के द्वारा बदले में 5 से 10 लाख रुपये वसूल किए जाते थे. मामले में पुलिस को करीब तीन दर्जन शिकायतें मिली हैं. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पाया कि विभिन्न परीक्षाओं के दौरान शामिल होने वाले 36 लोगों को डमी उम्मीदवार के रूप में पाया. इस पर उन सभी लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है.
इतना ही नहीं इन सभी आरोपियों ने हॉल टिकट, आधार कार्ड और फोटो से छेड़छाड़ कर 2012 से 2023 तक प्रतियोगी परीक्षा सहित कई परीक्षाएं दी है. इस बारे में एलसीबी के प्रभारी पीआई शिंगारखिया ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है इस घोटाले में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. मामले में मुख्य आरोपी शरद लाभशंकर पनोट दिहोरवाला, प्रकाशकुमार उर्फ पीके करशन दवे पिपरलावाला व बलदेव रमेश राठौड़ तलजावाला व डमी उम्मीदवार मिलन घुघाभाई बरैया सरतनपरवाला मुख्य आरोपी हैं. इन सभी 36 लोगों से पूछताछ की गई है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.