दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इश्कजादों को तालिबानी सजा, नंगा कर नगाड़ा बजा गांव में घुमाया - प्रेमी जोड़े को प्रताड़ना

झारखंड के दुमका में एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने तालीबानी सजा (Villagers gave Talibani punishment to lovers) दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी तरह उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने लाई. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.

इश्कजादों को तालिबानी सजा
इश्कजादों को तालिबानी सजा

By

Published : Apr 6, 2022, 8:58 PM IST

दुमका : झारखंड के दुमकाजिले में एक शादीशुदा महिला को दूसरे गांव के पुरुष के साथ आपत्तिजनक अवस्था (dumka married woman punished extra maritial affair) में लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को ऐसी सजा दी गई, जिससे मानवता शर्मसार हो (Villagers gave Talibani punishment to lovers) गई. वहीं, कुछ युवक ये भी कह रहे थे कि जो इस तरह की हरकत करेगा, उसका यही हश्र किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, शिकारीपाड़ा थाना इलाके में एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गांववालों ने पकड़ लिया. उसके बाद उन्हें सबक सिखाने के लिए ग्रामीणों ने उन्हें तालीबानी सजा दी. दोनों को एक ही रस्सी से बांध दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए गए. इतना ही नहीं, दोनों को जूते चप्पल की माला पहनाई और सड़क पर घुमाया गया. इस दौरान उनके आगे एक युवक नगाड़ा बजाते हुए चलता रहा. प्रेमी युगल को इस तरह घुमाए जाने के दौरान उनका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया.

आरोप है कि ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को घंटों तक बांधकर रखा. ग्रामीण चाहते थे कि इस मामले को वे अपने स्तर पर पंचायत में सुलझाएं. हालांकि, इसकी भनक पुलिस को लग गई और वह मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला उनके गांव की है और शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसका प्रेम संबंध दूसरे गांव के एक व्यक्ति से चल रहा है. युवक भी शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है.

पढ़ें :दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने पर तालिबानी सजा, लड़की का सिर मुंडवाया

ग्रामीणों का आरोप है कि महिला का पति जब काम पर जाता था, तो उसका प्रेमी उसके घर में आता था. ग्रामीणों ने उस पर नजर रखी और जैसे ही वह घर में घुसा उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग अपने स्तर पर पंचायत कर मामले को सुलझा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने कहा कि कोई भी किसी को इस तरह से पकड़कर नहीं रख सकता. काफी मशक्कत से पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों से छुड़ाया और थाने ले आई. इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना के एसआई सुगना मुंडा ने बताया कि दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details