हैदराबाद : ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. यूके में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले में उछाल आया है. वहां गुरुवार को 88,376 नए संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को यूके में कोरोना (COVID-19 ) के 78,610 नए मामले आए थे. कुल मिलाकर ब्रिटेन में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामलों में 31.4% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा वहां ओमीक्रोन संक्रमितों की तादाद1,691 बढ़कर 11,708 हो गई है.
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, लंदन में डेढ़ दिन में कोविड केसेज दोगुने हो रहे हैं. इनमें से 73.5% मामले ओमीक्रोन संक्रमण के हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूके की सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं और लोगों को वैक्सीन की डोज कंप्लीट करने की सलाह दी गई है. 12 दिसंबर तक यूके की 67.9% आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली थी और 62.2% लोगों को दो शॉट मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 80% से अधिक नागरिकों को बूस्टर डोज भी दिया जा चुका है. इस बीच, इंग्लैंड की महारानी ने ओमीक्रोन वैरिएंट में उछाल के कारण अपने पारंपरिक प्री-क्रिसमस लंच को एहतियात के तौर पर रद्द कर दिया है. ब्रिटेन में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फ्रांस ने ब्रिटिश पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.