दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क न होने के चलते समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, तो बीमारी से हो गई युवक की मौत

गुजरात में नवसारी जिले के वांसदा तालुका के एक गांव में दुखद घटना सामने आई. पक्की सड़क न होने के चलते एक बीमार युवक को एंबुलेंस लेने नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते उस युवक की मौत हो गई.

death of young man
युवक की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 7:53 PM IST

नवसारी: गुजरात में विकास के दावे को चुनौती देता एक मामला सामने आया. नवसारी जिले के वांसदा तालुका के एक गांव के युवक की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो गई. पर्याप्त प्राथमिक सुविधाओं का अभाव होने की वजह से इलाज मिलने में देरी हुई. गांव में सड़क न होने के चलते यहां एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाई. जिसकी वजह से युवक को करीब डेढ़ किमी तक एक झोली में ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जानकारी के अनुसार यह घटना वांसदा तालुका के खाटाआंबा गांव की है. गांव के बबुनिया विस्तार के एक युवक की तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस बुलाई गई. लेकिन सड़क न होने के कारण एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी. युवक को करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल ले जाया गया. काफी मशक्कत के बाद युवक को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

इसके बाद उसके परिजनों ने बांस में कपड़े को बांधकर झोली बनाई और युवक के शव को गांव लेकर आए. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम सभा में तालुका पंचायत के स्वागत कार्यक्रम में इस विस्तार तक जाने वाली जर्जर सड़क का मौखिक प्रस्तुतीकरण ऑनलाइन किया गया. लेकिन कोई जवाब नहीं आया, लेकिन प्रशासन से हमारा निवेदन है कि इस सड़क का निर्माण तुरंत कराया जाए, ताकि ऐसी अवांछित घटना दोबारा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details