बेलगावी :कर्नाटक के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बीच बुधवार शाम को बेलगावी जिले के बड़ाला अंकलगी गांव में एक मकान ढह गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मलबे में कुल आठ लोग दबे थे. एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं.
हिरेबगेवाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गंगव्वा भीमप्पा खानागवी (50), सत्यव्वा अर्जुन खानागवी (43), सविता भीमप्पा खानागवी (28), लक्ष्मी अर्जुन खानागवी (15), पूजा अर्जुन खानागवी (8), काशव्वा विट्टल कोलेप्पनवर (8), अर्जुन हनमंत खानागवी के रूप में हुई है. बेलगावी ग्रामीण क्षेत्र की विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर (Lakshmi Hebbalkar) भी राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं.
पढ़ें- कर्नाटक: बेंगलुरु में 'शाहीन' का बुरा असर, 10 से अधिक मवेशियों की मौत