नई दिल्ली : चक्रवात तूफान तौकते एक 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने की आशंका के मद्देनजर मुंबई हवाई अड्डे काे साेमवार रात 10 बजे तक के लिए बंद किया गया था. 10 बजे के बाद एयरपोर्ट खोल दिया गया.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने अपने ताजा बयान में कहा, चक्रवात ताैकते की वजह से एहतियात के ताैर पर उड़ानाें का संचालन सोमवार रात 10 बजे तक निलंबित किया गया था.
बता दें कि इससे पहले रात आठ बजे तक परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.
इस बीच, एमिरेट्स एयरलाइन ने इसे देखते हुए दुबई से मुंबई के लिए उड़ानें अगले तीन दिनों तक के लिए रद्द कर दी हैं. अमीरात ने कहा, 'चक्रवाती तूफान ताैकते के कारण, मुंबई से और मुंबई के लिए संचालित होने वाली अमीरात की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.'
एयरलाइन के मुताबिक, सोमवार को मुंबई से आने-जाने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें ईके 501 (मुंबई-दुबई), ईके 504 (दुबई-मुंबई), ईके 505 (मुंबई-दुबई) और ईके 500 (दुबई-मुंबई) शामिल हैं.
सूरत हवाई अड्डे ने घोषणा की कि उड़ानाें का संचालन मंगलवार दाेपहर 1 :00 बजे तक बढ़ा दिया गया है.