दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तूफान तौकते का तांडव : मुंबई के लिए दुबई की उड़ानें अगले तीन दिनाें तक रद्द - दुबई की उड़ानें

चक्रवात तूफान तौकते के एक 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने की आशंका के मद्देनजर मुंबई के लिए दुबई की उड़ानें अगले तीन दिनाें तक रद्द कर दी गई हैं. हालांकि मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार रात 10 बजे के बाद निलंबित सेवाएं फिर से शुरू हो गईं.

मुंबई हवाई अड्डे
मुंबई हवाई अड्डे

By

Published : May 17, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : चक्रवात तूफान तौकते एक 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने की आशंका के मद्देनजर मुंबई हवाई अड्डे काे साेमवार रात 10 बजे तक के लिए बंद किया गया था. 10 बजे के बाद एयरपोर्ट खोल दिया गया.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने अपने ताजा बयान में कहा, चक्रवात ताैकते की वजह से एहतियात के ताैर पर उड़ानाें का संचालन सोमवार रात 10 बजे तक निलंबित किया गया था.

बता दें कि इससे पहले रात आठ बजे तक परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.

इस बीच, एमिरेट्स एयरलाइन ने इसे देखते हुए दुबई से मुंबई के लिए उड़ानें अगले तीन दिनों तक के लिए रद्द कर दी हैं. अमीरात ने कहा, 'चक्रवाती तूफान ताैकते के कारण, मुंबई से और मुंबई के लिए संचालित होने वाली अमीरात की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.'
एयरलाइन के मुताबिक, सोमवार को मुंबई से आने-जाने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें ईके 501 (मुंबई-दुबई), ईके 504 (दुबई-मुंबई), ईके 505 (मुंबई-दुबई) और ईके 500 (दुबई-मुंबई) शामिल हैं.
सूरत हवाई अड्डे ने घोषणा की कि उड़ानाें का संचालन मंगलवार दाेपहर 1 :00 बजे तक बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि सोमवार शाम को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के साथ स्थिति की समीक्षा की और संबंधित हवाई अड्डों को सभी सावधानी बरतने और अपनी तैयारियां करने का निर्देश दिया.

इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) ने सभी सेवाएं रात आठ बजे तक निलंबित रखने की घोषणा की थी. इससे पहले, शाम छह बजे तक सेवाएं निलंबित रखने की सूचना दी गई थीं.

इसे भी पढ़ें:गुजरात तट से टकराया तूफान तौकते, सैकड़ों पेड़ उखड़े, बिजली बाधित

मुंबई हवाई अड्डा देश में दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है. यहां से फिलहाल रोजाना करीब 250 उड़ानों का परिचालन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details