दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिवार को कोरोना से बचाने के लिए खुद दे दी जान

कर्नाटक के चामराजनगर और चिकमंगलूरु में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो लोगों ने अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया की उनका मनना था की उनसे कोरोना का संक्रमण परिवार में फैल सकता है.

कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव तो दे दी जान
कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव तो दे दी जान

By

Published : May 11, 2021, 1:40 PM IST

बेंगलुरु : कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा दी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार ये वायरस काफी तेज़ी से फैल रहा है. रोज 3 से 4 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो रहे है. वहीं कर्नाटक के चामराजनगर और चिकमंगलूरु में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो लोगों ने अपनी जान दे दी. इस मामले में परिजनों ने बताया की उनका मनना था की उनसे कोरोना का संक्रमण परिवार में फैल सकता है.

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक विकट स्थिति उभरकर सामने आ रही है, ऐसी स्थिति जो देश में पहले कभी नहीं देखी गई. किसी की जान ऑक्सीजन की कमी के कारण जा रही है तो कही कोई खुद हार मानकर जान दे रहा है.

पढ़ें : देश में घटने लगे कोरोना के दैनिक मामले, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस

दो अलग-अलग मामलों में आत्महत्या

बता दें कर्नाटक के चामराजनगर जिले स्थित कोलेगल गांव के 70 वर्षीय सिद्दम्मा की 1 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह डॉक्टर की सलाह पर होम क्वारंटाइन में थे, लेकिन उन्हें अपने बच्चों और पोते में संक्रमित फैलने का डर था. जिसके बाद सिद्दम्मा ने अपनी जान देनी ही सही समझी.

एक अन्य मामला चिकमंगलूरु से है जहां एक सेवानिवृत्त डिप्टी तहसीलदार सोमनायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसीलदार ने खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उनके सुसाइड नोट से पता चलता है कि उन्होंने अपने परिवार में वायरस फैलने के डर से अपना जीवन समाप्त कर लिया.

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details