फर्रुखाबाद: जनपद में रेलवे लाइन की पटरी टूट जाने के कारण पैसेंजर ट्रेन का पहिया जमीन में धंस गया (wheel of train sank into ground), जिसके कारण कानपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया. वहीं, घटना के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लेकिन इस दौरान गनीमत यह रही की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दरअसल, कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार करीब सुबह 10.35 बजे कमालगंज स्टेशन से रवाना हुई. इसके बाद करीब 10.40 बजे थाना कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी के सामने से ट्रेन गुजर रही थी, तभी ट्रेन का इंजन टूटी पटरी से गुजर गया. उसी समय कई फुट लंबी पटरी टूट कर दूर जा गिरी और सड़क की ओर वाला बोगी का पिछला पहिया जमीन में धंस गया. लेकिन गनीमत यह रही कि चालक ने तुरंत ही ट्रेन रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.