दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्णागिरि धाम में ब्रेक फेल होने से सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ी बस, पांच की मौत, मुआवजे का ऐलान

पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. बस की चपेट में आने से पांच तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा तब हुआ जब बस के ब्रेक ने काम नहीं किया और बस वहां सो रहे तीर्थयात्रयों को रौंद दिया. ये सभी तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं, सीएम धामी ने घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 7:31 PM IST

पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में हादसा

उत्तराखंड: चंपावत जिले के पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन दुखद हादसा हुआ है. मेला क्षेत्र में स्थापित बस स्टेशन पर ही मेले में सवारी ढोने वाली यात्री बस के ब्रेक का प्रेशर फेल होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस ने तीर्थयात्रियों को कुचल दिया. हादसे में पांच तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. 3 मेला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सीएम धामी ने घटना पर दुख जताते हुए पूर्णागिरि हादसे में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है.

ऐसे हुआ हादसा: घायल यात्रियों को उपचार हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है. वहां से कुछ यात्रियों को दूसरी जगह रेफर कर दिया गया है. घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. जब सवारी ढोने वाली बस अपने नंबर के लिए स्टेशन पर आ रही थी तो उसके ब्रेक का प्रेशर लीक होने के कारण ब्रेक ने काम नहीं किया. बस ने कई तीर्थ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया.

सोते लोगों के ऊपर चढ़ी बस: हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के बीच लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. तब तक पांच लोगों की मौत से वहां मातम पसर गया. ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गई. हादसे में एक महिला समेत पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजे बस संख्या यूए12/3751 को चालक बैक कर रहा था. इस दौरान ब्रेक फेल होने से बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई. इससे चीख पुकार मच गई. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में बोलेरो नयार नदी में गिरी, एक की मौत

यूपी के रहने वाले हैं हादसे का शिकार लोग: हादसे में मायाराम उम्र 32 वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी ग्राम सोहरबा थाना चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश और अमरावती उम्र 26 वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी ग्राम बिडोला थाना बिल्सी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश की मौत हो गई. दुर्घटना में नेमवती पुत्री वीर सिंह निवासी नगर पुखरा उजैनी बदायूं, राम देही पत्नी तोताराम उम्र 30 वर्ष निवासी बेगमपुर सोहरबा रामगंगा बहराइच, रामसूरत पुत्र असरफी निवासी सोहरबा रामगंगा, पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद निवासी राजमिल सोहरबा रामगंगा बहराइच, सरोज पत्नी बद्रीनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी चितौरा बहराइच, कुसुम देवी पत्नी राम स्वरूप उम्र 50 वर्ष निवासी सोहरबा बहराइच, महाराम सिंह पुत्र आरएस सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी पिंडा बस्ती बदायूं घायल हो गए. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई. बाकी का उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details