लखनऊः सोमवार को अचानक मौसम में हुए बदलाव ने विमानों का संचालन बिगाड़ दिया. मौसम के इस बदलाव से चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने व जाने वाले तकरीबन छह विमान अपने निर्धारित समय से उड़ान एवं टेकऑफ नहीं कर सके. इसके चलते यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. विमानों की लेट-लतीफी के चलते एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा.
चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रात 11 बजे उड़ान भरने वाली इण्डिगो एयरलाइंस का विमान (6ई-6172) रात तकरीबन 2.09 बजे रवाना हुआ और 03ः34 बजे दिल्ली पहुंचा. इसी तरह इण्डिगो एयरलाइंस का ही विमान (6ई-5072) भी लेट हो गया. खराब मौसम के चलते अमौसी एयरपोर्ट से रात 8ः55 बजे रवाना होने वाला विमान (एक्सवाई-334) रात 10ः35 बजे रवाना हुआ. इसी तरह लखनऊ से दिल्ली के लिए रात 2ः35 बजे उड़ान भरने वाला विमान (6ई-2243) भी रात 03ः27 बजे उड़ान भर सका. यह विमान 04ः54 बजे दिल्ली पहुंच सका.
मौसम खराब होने के चलते डायवर्ट हुए विमान
दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते तकरीबन छह विमानों को आपातकालीन स्थिति में राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतारा गया और दिल्ली का मौसम ठीक होने पर उन्हें रवाना कर दिया गया. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक कोलकाता से दिल्ली जाने वाला विमान (यूके-778) को शाम करीब पौने सात बजे, बंगलूरू से दिल्ली जा रहा इण्डिगो एयरलाइन का विमान (6ई-6039) चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया. दिल्ली का मौसम ठीक होने पर इन दोनो विमानों को रवाना कर दिया गया.
खराब मौसम के चलते यूपी में विमानों का संचालन बिगड़ा, दो फ्लाइट डायवर्ट - लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट और किराया
यूपी में खराब मौसम के चलते कई विमानों का संचालन बिगड़ गया. दो विमानों को डायवर्ट करना पड़ा.
Etv Bharat
Published : Nov 28, 2023, 6:42 AM IST