दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dubey moves Lokpal against Moitra : लोकपाल के पास पहुंचे दुबे, कहा-भारत में होने के दौरान मोइत्रा का संसदीय लॉगिन आईडी दुबई में हुआ इस्तेमाल - TMC MP Mahua

पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के मामले में अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले को लेकर दुबे और महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर एक दूसरे पर निशाना साधा. महुआ ने ट्वीट किया कि पहले अडाणी पर प्राथमिकी दर्ज करें. Dubey moves Lokpal against Moitra, Mahua Moitra Controversy, Cash For Query Row.

BJP MP Nishikant Dubey, TMC MP Mahua
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, टीएमसी सांसद महुआ

By PTI

Published : Oct 21, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को लोकपाल के पास तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर संसद में सवाल पूछने के एवज में धन लेने का आरोप लगाया गया है.

दुबे ने मोइत्रा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह भारत में थीं, तब उनके संसदीय लॉगिन आईडी का इस्तेमाल दुबई में किया गया था. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने जांच एजेंसियों को इस बारे में खुलासा किया है. वहीं, सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को सभी सांसदों की लॉगिन पहुंच के बारे में विवरण जारी करना चाहिए और सत्यापित करना चाहिए कि क्या वे वहां प्रत्यक्ष रूप से मौजूद थे.

मोइत्रा की पार्टी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सांसद ने अपने खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी समूह और दुबे पर हमला करना जारी रखा है.

महुआ ने किया ट्वीट, 'पहले अडाणी पर दर्ज करें प्राथमिकी' :टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स (पूर्व में ट्विटर)' पर यह भी दावा किया कि उन्हें सीबीआई के आसन्न छापे के बारे में एक संदेश मिला था. मोइत्रा ने कहा, 'मैं दुर्गा पूजा में व्यस्त हूं. मैं सीबीआई को घर आकर मेरे जूतों की जोड़ी गिनने के लिए आमंत्रित करती हूं. लेकिन पहले अडाणी पर प्राथमिकी दर्ज करें, जिन्होंने कोयला घोटाले के जरिए देशवासियों के 13,000 करोड़ रुपये चुराए हैं.'

उनके पोस्ट के तुरंत बाद, दुबे ने हिंदी में 'एक्स' पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि वह 'सीबीआई, सीबीआई की बात सुनकर थक गए हैं' और उन्होंने लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसे सांसदों सहित सार्वजनिक प्राधिकरणों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने का काम सौंपा गया है.

दुबे ने कहा, 'लोकपाल द्वारा सांसदों और मंत्रियों के खिलाफ शिकायतों की निगरानी की जाती है. सीबीआई इसका माध्यम है.' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने इससे पहले आरोप लगाया कि 'एक सांसद ने चंद पैसों के लिए देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया.'

उन्होंने कहा, 'दुबई से सांसद का आईडी खोला गया. उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थीं. पूरी भारत सरकार, देश के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी, वित्त विभाग, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा इस एनआईसी का इस्तेमाल किया जाता है.'

दुबे ने पोस्ट में लिखा, 'क्या तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों को अब भी राजनीति करनी है. निर्णय जनता करेगी. एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दी है.'

मोइत्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि अडाणी का लेन-देन राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है, 'न कि एक ईमेल आईडी, जो हर पीए और हर सांसद की इंटर्न टीम सार्वजनिक रूप से रखती है और इच्छानुसार पहुंच रखती है.'

'एनआईसी को सभी सांसदों के लॉगिन स्थानों का विवरण जारी करना चाहिए' : उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'एनआईसी से अनुरोध है कि कृपया सांसदों के सभी विवरण सार्वजनिक रूप से जारी करे, ताकि यह दिखाया जा सके कि वे उस स्थान पर शारीरिक रूप से मौजूद थे, जहां से उनके पीए और शोधकर्ताओं/प्रशिक्षुओं/कर्मचारियों द्वारा आईडी तक पहुंच बनाई गई थी. लीक के लिए फर्जी डिग्री वाले का उपयोग न करें, इसे अभी सार्वजनिक करें.'

मोइत्रा ने अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए कहा, 'माफ करें श्रीमान अडाणी. मैं 'शांति' के बदले में आपकी छह महीने के लिए मुंह बंद करने की डील स्वीकार नहीं कर रही हूं. और न ही मैं दूसरी डील स्वीकार कर रही हूं, जहां मुझे आप पर हमला करने की इजाजत हो, लेकिन प्रधानमंत्री पर नहीं. अडाणी सवाल न करने के बदले नकद देते थे. अब उन्हें सवालों के बदले नकदी का फर्जी मामला बनाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है.'

ये है पूरा मामला :दुबे ने मोइत्रा पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

दुबे द्वारा वकील जय अनंत देहाद्रई के एक पत्र का हवाला देते हुए मोइत्रा पर संसद में प्रश्न पूछने के लिए एक कारोबारी से रुपये लेने का आरोप लगाने के बाद टीएमसी सांसद विवादों में घिर गई हैं. देहाद्रई मोइत्रा के पूर्व साथी हैं.

लोकसभा की आचार समिति दुबे की शिकायत की जांच कर रही है और इसने भाजपा सांसद से कहा है कि वह 26 अक्टूबर को 'मौखिक बयान' दर्ज कराने के लिए समिति के समक्ष पेश हों.

समिति को सौंपे गए एक हस्ताक्षरित हलफनामे में हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा उनकी कंपनी के एलएनजी टर्मिनल के बजाय ओडिशा में धामरा एलएनजी आयात सुविधा केंद्र को चुनने के बाद उन्होंने अडाणी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था.

आरोपों के सामने आने के बाद 15 अक्टूबर को मोइत्रा ने कहा था, 'अडाणी प्रतिस्पर्धा को मात देने और हवाई अड्डे खरीदने के लिए भाजपा की एजेंसियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा करके तो देखें.'

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाला राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, संघ शासित प्रदेश प्रशासन, जिले और अन्य सरकारी निकाय को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) समाधान अपनाने और ई-गवर्नेंस सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Oct 21, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details