दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dubai passengers Corona :आईजीआई एयरपोर्ट पर 25 यात्री कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन - corona in delhi

दिल्ली से दुबई जा रहे विमान में 25 यात्री कोरोना संक्रमित (Dubai passengers Corona) पाए गए हैं. सभी यात्रियों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में ले जाया गया है.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jan 11, 2022, 11:33 AM IST

नई दिल्ली :इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर सोमवार को दुबई जाने के लिए पहुंचे 25 यात्री कोरोना संक्रमित (Dubai passengers Corona) मिले हैं. इसके बाद उन सभी यात्रियों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है. सभी को दिल्ली सरकार की ओर से तैनात दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की टीम के हवाले कर दिया गया.

आईजीआई पर जो यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से 13 यात्री स्पाइसजेट और बाकी 12 अन्य एयरलाइंस से यात्रा करने के लिए पहुंचे थे. इनकी रैपिड RT-PCR जांच में पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी. यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के गाइडलाइन के अनुसार, दुबई की यात्रा करने वाले यात्रियों को उड़ान से पहले रैपिड RT-PCR जांच करवानी अनिवार्य होती है.

सोमवार को उड़ान से पहले इन यात्रियों की कोरोना जांच की गई. इसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. तुरंत इन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया. स्पाइजेट एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि दुबई की उड़ान से पहले जांच करवाना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें-भारत में कोरोना के मामलों में आई कमी, 1.68 लाख नए केस दर्ज

यात्रियों के पॉजिटिव मिलने पर मामले की सूचना एरपोर्ट पर तैनात दिल्ली सरकार के नोडल अधिकारी को दी गई. इसके बाद संक्रमित यात्रियों को उनके हवाले कर दिया गया, जिन्होंने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया. उनका कहना था कि यह सामान्य प्रक्रिया है. ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए नियम अनुसार यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details