दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News : दुबई का होटल कारोबारी 37 लाख रुपये एवं 5 लाख दिरहम के साथ गिरफ्तार, दो बोतल शराब भी मिली

दुबई के होटल कारोबारी को किशनगंज पुलिस ने 37 लाख रुपये और 5 लाख दिरहम के साथ गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान उसके वाहन से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी. होटल कारोबारी के साथ रहे उसके पांच कर्मचारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़िये, विस्तार से कैसे होटल कारोबारी पुलिस के चंगुल में फंसा.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Apr 20, 2023, 11:03 PM IST

किशनगंजःबिहार के किशनगंज में दुबई का होटल कारोबारी 37 लाख इंडियन एवं 5 लाख यूएई करेंसी के साथ गिरफ्तार किया (Dubai businessman arrested in Kishanganj) गया है. गुरुवार की शाम सदर पुलिस ने गोल्ड तस्करी की गुप्त सूचना पर रामपुर चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए होटल कारोबारी को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान वाहन से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः Kishanganj News: किशनगंज में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वाहनों से करता था अवैध वसूली

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारतीय और विदेशी करेंसी बरामद की गयी है. जांच के दौरान पुलिस को 2 बोतल विदेशी शराब भी वाहन से मिली है. करेंसी की काउंटिंग की जा रही है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है साथ ही संबंधित विभाग को भी सूचना दे दी गई है"-गौतम कुमार, एसडीपीओ

क्या है मामलाः गिरफ्तार होटल व्यापारी सैयद जियाउर रहमान कोलकाता हुगली का रहने वाला है. दुबई का गोल्डन वीसा प्राप्त है. इंडिया और दुबई में होटल का कारोबार है. रहमान के अनुसार वह कारोबार के सिलसिले में कोलकाता से सिलीगुड़ी आया था. सिलीगुड़ी से कोलकाता लौटने के दौरान अपने पांच साथियों के साथ किशनगंज में गिरफ्तार हुआ है. होटल कारोबारी रहमान के साथ गिरफ्तार कर्मचारियों में अभिजीत पाल, सौरभ, आईज, बापी और राजा शामिल हैं. ये सभी बंगाल के आरामबाग के रहने वाले हैं.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल कारोबारी अपने वाहन में करेंसी को अलग-अलग जगहों पर छुपा कर रखा था. काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस करेंसी बरामद कर सकी. पुलिस अभी भी वाहन में सोना की बरामदगी को लेकर तलाशी कर रही है. वहीं पुलिस ने करेंसी बरामद होने के बाद कस्टम और इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है. पुलिस नोटों की गिनती कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details