दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुबई का यह पेंटर है पीएम मोदी का जबरा फैन, पीएम को ग्लोबल लीडर दिखाने वाली 55 पेंटिंग बनाईं - PM Modi Global Leader Painting

दुबई में रहने वाले चित्रकार अकबरभाई ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तरह की पेंटिंग तैयार की हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है. विज्ञान केंद्र सूरत में उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई है.

दुबई का यह पेंटर है पीएम मोदी का जबरा फैन
दुबई का यह पेंटर है पीएम मोदी का जबरा फैन

By

Published : Oct 7, 2022, 1:13 PM IST

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी दिखती है. उस समय दुबई के चित्रकार अकबरभाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उनकी 55 पेंटिंग तैयार की हैं. उन्होंने बताया कि इन पेंटिंग्स को उन्हें बनाने में साढ़े तीन साल लगे. इन चित्रों की एक प्रदर्शनी वर्तमान में सूरत के विज्ञान केंद्र में लगाई गई है. पीएम मोदी को पेंटिंग के माध्यम से ग्लोबल लीडर के रूप में दिखाने वाले पेंटर अकबरभाई दुबई में रहते हैं.

पढ़ें: दिल्ली शराब नीति घोटाला: ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब में 35 जगहों पर छापेमारी की

वह भी प्रधानमंत्री के फैन की तरह एक फैन हैं. पेंटिंग में प्रधानमंत्री की मां का भी खास स्थान है. उनको केंद्र में रख कर पेंटर अकबरभाई ने एक खास पेंटिंग भी बनाई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी तिरंगे के साथ नजर आ रही हैं.

पढ़ें: दो भारतीय छात्राओं ने प्रतिष्ठित विक्टोरियन प्रीमियर पुरस्कार जीता

पेंटर ने कहा कि वह पिछले 30 साल से दुबई में रह रहे हैं और उन्होंने ये सभी पेंटिंग दुबई में बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं. सभी पेंटिंग उनके दिल और दिमाग की बात को दर्शाती हैं. पूरी दुनिया उन्हें पसंद करती है, उन्होंने आगे कहा कि ये पेंटिंग (नरेंद्र मोदी पेंटिंग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण मुद्दों का हवाला देते हुए बनाई गई हैं. दूसरी ओर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक नेता हैं और वह 18 से 20 घंटे काम करते हैं जो उन्हें एक वैश्विक नेता बनाता है. पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है. इसलिए मैंने अपनी पेंटिंग में उन्हें एक वैश्विक नेता के रूप में दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details