दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू - स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में एमए, एमफिल, पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी. छात्र 21 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे, स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया 2 अगस्त से 31अगस्त तक होगी, आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

only
only

By

Published : Jul 17, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में एमए, एमफिल, पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी और छात्र 21 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे, स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया 2 अगस्त से 31अगस्त तक होगी, आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया दो अगस्त से, स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 अगस्त और स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त है.

जोशी ने कहा कि हमने अपनी शिक्षा समिति की एक गहन बैठक की है और अब इस शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश की तारीखें लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.

यह भी पढ़ें-यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाएगी. इसकी तारीख की घोषणा जल्द होगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र और शहर में इजाफा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details