नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में एमए, एमफिल, पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी और छात्र 21 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे, स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया 2 अगस्त से 31अगस्त तक होगी, आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया दो अगस्त से, स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 अगस्त और स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त है.