नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक ने शादी से इनकार करने पर बीए फाइनल ईयर की छात्रा की रॉड से मारकर हत्या कर दी और लाश को फेंक कर फरार हो गया. घटना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित विजय मंडल पार्क की है. छात्रा और आरोपी युवक इरफान एक-दूसरे से परिचित थे. 25 वर्षीय यह छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ती थी.
साउथ डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर 12.08 बजे कॉल मिली कि लड़की का शव पार्क में एक बेंच के नीचे पड़ा है. इसकी सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां खून से लथपथ शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि युवक उस छात्रा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. आरोपी की पहचान इरफान के तौर पर हुई है और वह संगम विहार इलाके में रहता है. छात्रा भी उसकी रिश्तेदार थी. पुलिस की दबिश बढ़ने पर आरोपी ने दोपहर को थाने में सरेंडर कर दिया.
"घटना पार्क के अंदर की है. मृतक एक कॉलेज की छात्रा है. वह अपनी सहेली के साथ पार्क में आई थी. उसके सिर पर चोट के निशान हैं और उसके शव के पास एक रॉड भी मिला है. मामले की जांच की जा रही है."