नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) के लिए आठ सदस्यीय एनटीए समन्वय समिति गठित की है. समिति की अध्यक्षता डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता कर रहे हैं एवं संयोजक डीन (परीक्षा) डी एस रावत को बनाया गया है.
बता दें कि इस साल केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले सीयूसीईटी के जरिए होंगे. समिति को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के संयोजक समिति के तौर पर नामित किया गया है. वहीं स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीयूसीईटी कराने का जिम्मा एनटीए को दिया गया है.
डीयू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए गठित की समिति - डीयू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए गठित की समिति
दिल्ली विश्वविद्यालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीयूसीईटी के लिए आठ सदस्यीय एनटीए समन्वय समिति गठित कर दी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय