नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), एमफिल और पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जो कैंडीडेट पीजी, एमफिल और पीएचडी में दाखिले की डीयू एडमिशन 2021 प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, वे विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि विश्वविद्यालय ने तीनो ही कटेगरी के लिए डीयू रजिस्ट्रेशन 2021 फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त निर्धारित की है.
बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) आधारित कोर्सेस के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है. वहीं, अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए डीयू यूजी एडमिशन 2021 प्रक्रिया अगले सप्ताह 2 अगस्त से शुरू की जानी है.
कहां करें आवेदन?