नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की अकादमिक परिषद ने अगले साल से दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा कराने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी.
अकादमिक परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई और कुछ सदस्यों के इसके खिलाफ विरोध जताने के बावजूद प्रवेश परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
अब इस विषय पर 17 दिसंबर को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीयू एकेडमिक काउंसिल की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. हालांकि 26 निर्वाचित सदस्यों में से 17 ने इस प्रस्ताव पर असहमति जताई.
(एजेंसी इनपुट)