दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DSP Arrested In J&K: भ्रष्टाचार मामले में आरोपी डीएसपी समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निलंबित - जम्मू कश्मीर एलजी प्रशासन

जम्मू-कश्मीर एलजी प्रशासन ने भ्रष्टाचार के एक मामले में डीएसपी शेख आदिल और बडगाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर अहमद खान के साथ दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

DSP Sheikh Adil
डीएसपी शेख आदिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 3:30 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर एलजी प्रशासन ने रविवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए डीएसपी शेख आदिल और बडगाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर अहमद खान सहित दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया. जेके गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके गोयल ने रविवार को एक आदेश जारी कर आदिल शेख को निलंबित करने का निर्देश दिया.

आदेश में कहा गया है कि डीएसपी आदिल मुश्ताक को 21 सितंबर से निलंबित माना जाएगा, जिस दिन उन्हें पुलिस स्टेशन नौगाम में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7, 7ए और आईपीसी की धारा 167, 193, 201, 210, 218, 221 के तहत मामले की एफआईआर संख्या 149/2023 में गिरफ्तार किया गया था.

निलंबन की अवधि के दौरान डीएसपी को जोनल पुलिस मुख्यालय कश्मीर से संबद्ध कर दिया गया है. एक अन्य आदेश में, प्रशासन ने बडगाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर अहमद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया.

आदेश में आगे कहा गया कि उनके आचरण की जांच लंबित रहने तक बडगाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर अहमद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आगे आदेश दिया गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान अधिकारी जोनल पुलिस मुख्यालय कश्मीर से जुड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details