दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर धर्मांतरण: युवती को लेकर सिरसा पहुंचे दिल्ली, हुआ भव्य स्वागत - कश्मीर धर्मांतरण

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चाहे धरती फट जाए या आसमान हिल जाए हम अपने बेटी कि किसी दूसरे धर्म में शादी नहीं होने देंगे.

शॉल ओढ़कर मनजिंदर सिंह सिरसा और मनमीत कौर का स्वागत किया गया
शॉल ओढ़कर मनजिंदर सिंह सिरसा और मनमीत कौर का स्वागत किया गया

By

Published : Jun 30, 2021, 5:48 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा मंगलवार की देर शाम धर्मांतरण का शिकार हुई मनमीत कौर को कश्मीर से लेकर दिल्ली लौटे. जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर संगत के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में जुटे संगत के लोगों ने शॉल ओढ़कर मनजिंदर सिंह सिरसा और मनमीत कौर का स्वागत किया.

नहीं होने देंगे दूसरे धर्म में शादी

कश्मीर से वापसी के बाद पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चाहे धरती फट जाए या आसमान हिल जाए हम अपने बेटी कि किसी दूसरे धर्म में शादी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि लड़की सही सलामत हमारे साथ आ चुकी है और अब वह हमारी बेटी है. हम उसे किसी प्रकार का दुख नहीं होने देंगे.

शॉल ओढ़कर मनजिंदर सिंह सिरसा और मनमीत कौर का स्वागत किया गया

पढ़ें:उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण मामले में और तीन गिरफ्तार, विदेश से आता था धन

उन्होंने कहा कि लड़की के साथ वहां बुरा व्यवहार हो रहा था. इस मामले पर हमें गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से भी कारवाई का आश्वासन मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details