पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया से एक अजब ही मामला सामने आया. यहां के नरकटियागंज में पुलिस को एक 'पियक्कड़' ने चुनौती (Drunken youth challenged to police) दे डाली. व्यक्ति ने खुद को पत्रकार बताते हुए थानेदार से कहा कि, 'मैं नशे में हूं मुझे पकड़कर दिखाओ.' पहले तो थानेदार ने मामले को हल्के में लेकर छोड़ दिया. लेकिन नशेड़ी के बार-बार फोन करने पर थानाध्यक्ष ने टीम बनाकर उसके घर पर छापा मारा. इस दौरान युवक को नशे में पाकर एसएचओ भी हैरान रह गए.
फोन कर पकड़ने की चुनौती दे रहा था पियक्कड़: मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के चानकी गांव का है. फोन करने वाले नशेड़ी युवक का नाम अमरेश कुमार सिंह है. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जांच ब्रेथ एनलाइजर से जांच की, तो वो शराब के नशे में पाया गया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.
SHO ने यूं स्वीकारा नशेड़ी का चैलेंज: शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उनके सरकारी मोबाइल नंबर एक फोन कॉल आया. कॉल पर उधर से कहा गया कि मैं नशे में हूं, मुझे पकड़कर दिखाओ. पहले तो ये लगा कि कोई शरारत कर रहा होगा. हमने उस वक्त अनदेखा कर दिया, लेकिन व्यक्ति के बार बार फोन करने पर थानाध्यक्ष ने भी उसके चैलेंज को स्वीकर कर लिया.