दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mother In Law Murder: नशे में दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट, खुमार उतरा तो खुद पुलिस को बुलाया - सास का मर्डर

नशा पतन का कारण होता है. नशा करने के बाद इंसान को सही और गलत कार्य की समझ नहीं रह जाती. हरिद्वार में नशे में होश खो बैठे एक शख्स ने अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दामाद सास के शव के पास ही बैठा रहा. जब उसका नशा हल्का हुआ तो उसने खुद अपने घरवालों और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 7:29 PM IST

हरिद्वार में नशे में दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट.

हरिद्वार: नशा जो न कराए वह कम है. सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दामाद ने अपनी ही सास की गला दबाकर हत्या कर दी. शराब के नशे में धुत दामाद की जब झांझ उतरी तो उसने खुद ही पुलिस और परिजनों को अपने द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर लिया.

महादेव पुरम कॉलोनी में हत्या से सनसनी: सिडकुल थाना क्षेत्र में जिस तेजी से औद्योगिक इकाइयां लगी हैं, उसी तेजी से यहां पर बाहर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या और इनके द्वारा किए जाने वाले अपराध भी बढ़ रहे हैं. सोमवार सुबह सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेव पुरम कॉलोनी में हत्या की एक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्यारा भी और कोई नहीं बल्कि एक बुजुर्ग महिला का दामाद ही था.

शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा सास के घर: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महादेव पुरम कॉलोनी में बीते कुछ सालों से मूलत: बिजनौर का रहने वाला सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. घर से कुछ दूरी पर उसकी सास भी एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रहती थी. सास और दामाद के बीच पिछले कुछ समय से थोड़ी अनबन चल रही थी. बताया जा रहा है कि रविवार रात सुरेंद्र ने जमकर शराब पी. पूरी रात शराब पीने के बाद सोमवार सुबह नशे में धुत होकर अपनी सास के घर पहुंचा.

दामाद ने की सास की हत्या: दामाद के इरादों से अंजान सास ने दामाद के लिए घर का दरवाजा खोल दिया और उसे अंदर बुलाया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरेंद्र ने अपनी सास 50 वर्षीय बसंती को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. ऐसा नहीं कि सास की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया हो. वह नशे में मौके पर ही बैठा रहा. जब उसका थोड़ा नशा उतरा तो उसने इसकी जानकारी अपने ससुराल वालों के साथ सिडकुल थाना पुलिस को भी दी.
ये भी पढ़ें: Haridwar Murder: गुरुकुल कांगड़ी के पूर्व छात्र नेता अमरदीप चौधरी की हत्या, भाई और दोस्त को भी मारी गोली

सास का हत्यारा गिरफ्तार: हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. तत्काल मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपी दामाद से हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह क्या वजह थी जिसके चलते एक दामाद ने अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details