बेंगलुरु : कर्नाटक के कोडागु जिले में नशेड़ी पति ने पूरे परिवार को अपने ही हाथों खत्म कर दिया. पुलिस के अनुसार एक शराबी व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा दी. घटना में सात लोगों की जलकर मौत हो गई. आरोपी की पहचान एरावरा बोजा के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की भी लाश मुगुटेगरी के पास कॉफी बागान से बरामद की गई है, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने नशे में धुत होकर परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा किया और गुस्से में अपने ही घर में आग लगा दी. घटना में परिवार के सात लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.