अंबाला: हरियाणा के अंबाला में शनिवार को दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi Amritsar National Highway) पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रेंज रोवर में सवार दो लड़कियों ने रोड किनारे खड़ी एक कार को टक्कर (Road accident on Delhi Amritsar NH) मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 39 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि व्यक्ति की पत्नी और 8 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है. गनीमत यह रही की कार में सवार 9 महीने की मासूम बाल-बाल बच गई.
जानकारी के मुताबिक हादसा होते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लड़कियों की कार को घेर लिया. इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. खुद को लोगों से घिरा देख दोनों लड़कियों ने हाइवे पर खूब हंगामा किया. बाद में महिला पुलिसकर्मियों की मदद से जैसे-तैसे दोनों लड़कियों को मेडिकल के लिए अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. महिला पुलिस कर्मियों का कहना है कि शराब के नशे में धुत दोनों लड़कियों ने रास्ते में उनके साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं दोनों ने हॉस्पिटल में भी जमकर ड्रामा किया.
नशे में धुत्त लड़कियों ने कार को मारी टक्कर. वहीं, हादसे में घायल हुई महिला ने बताया कि वे परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं और शनिवार को वो अपने पति के साथ दिल्ली से हिमाचल के पालमपुर जा रही थीं. सफर के दौरान दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे वो और उनके पति मोहड़ा अनाज मंडी के पास गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करके गन्ने का जूस पी रहे थे. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार रेंज रोवर आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में उसके पति मोहित शर्मा की मौत हो गई, जबकि उन्हें और उनकी बेटी आरोही को चोटें आई हैं.
वहीं, अंबाला के डीएसपी रामकुमार (Ambala DSP Ramkumar) ने बताया की दोनों युवतियों ने शराब का सेवन किया हुआ था और दोनो रेंज रोवर गाड़ी में सवार थी. दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर रेंज रोवर ने हिमाचल नंबर की एक गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे मे 39 साल के मोहित शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी दिप्ती और 8 साल की बेटी आरोही घायल हुए हैं. डीएसपी ने कहा कि हादसे के बाद दोनों युवतियों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया और मौके पर पहुंचे एसआई सुनील कुमार पर हाथ उठा दिया. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियों का मेडिकल करवा दिया गया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.