पुणेमहाराष्ट्र के पुणे से मंगलवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की नशे में धुत्त नजर आ रही है. दरअसल, घटना का यह वीडियो है पुणे के तिलक रोड का है. यह लड़की नशे में इतनी बदहवाश थी कि वह सड़क पर लेटती नजर आती है. यहां तक की वाहनों की आवाजाही से भी उसे फर्क नहीं पड़ता. और तो और वह उन वाहनों के सामने आने की कोशिश करती है.
महाराष्ट्र : नशे में धुत्त लड़की ने सड़क पर जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल - viral video pune
महाराष्ट्र के पुणे से मंगलवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की नशे में धुत्त नजर आ रही है. दरअसल, घटना का यह वीडियो है पुणे के तिलक रोड का है. यह लड़की नशे में इतनी बदहवाश थी कि वह सड़क पर लेटती नजर आती है.
नशे में धुत्त लड़की ने सड़क पर जमकर काटा बवाल
पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: हिमाचल की वादियों में घुलता नशे का ज़हर
लड़की की इस हरकत की वजह से सड़क पर से गुजर रहे वाहनों की आवाजाही अवरोधित भी हुई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को वहां ले गई. हालांकि लड़की पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया.