दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमानवीयता की सारी हदें पार! कुत्ते के कान और पूंछ काटे, फिर चखना बनाकर खाया - फरीदपुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के बरेली में शराबियों ने कुत्ते के पिल्लों के कान और पूंछ काट दिए. आरोप है कि इसके बाद शराबियों ने कान का चखना बनाकर खाया. फिलहाल पुलिस ने पीएफए (People for Animals) के रेस्क्यू प्रभारी ने शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 1:00 PM IST

बरेलीःजिले में कुत्तों के पिल्ले के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है. फरीदपुर थाना क्षेत्र में दो शराबी दोस्तों ने कुत्ते के दो पिल्लों के कान और पूंछ काट दिए. इतना ही नहीं आरोप है कि कान को शराबी चखना बनाकर खा गए. पीएफए (People for Animals) के रेस्क्यू प्रभारी नीरज पाठक की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीएफए(People for Animals) के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि फरीदपुर थाना क्षेत्र में कुत्ते के दो पिल्लों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है. धीरज पाठक का आरोप है कि फरीदपुर का रहने वाले मुकेश वाल्मीकि ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर शराब के नशे में कुत्ते के 2 पिल्लों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. दोनों ने मिलकर एक पिल्ले के कान, तो दूसरे की पूंछ काट दी.

धीरज पाठक का आरोप है कि शराब के नशे में दोनों दोस्तों ने कुत्ते के पिल्ले के साथ क्रूरता करने के बाद उसके कान का चखना बनाकर शराब के साथ खा गए. जानकारी सामने आने के बाद पीएसए रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक फरीदपुर पहुंचे. इसके बाद वे घायल दोनों पिल्लों को लेकर थाने गए और आरोपी मुकेश वाल्मीकि और उसके दोस्त के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. दोनों घायल पिल्लों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि धीरज पाठक की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः खाने में बाल निकलने से नाराज पति ने पत्नी को किया गंजा, गिरफ्तार

Last Updated : Dec 14, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details