भगवान की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म किया कबूल. संभल: जिले में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स का भगवान से झगड़ा करने के बाद उनकी मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार हिरासत में ले लिया है. वहीं, अब आरोपी को अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है और पुलिस से हाथ जोड़कर गुहार लगा रहा है. पुलिस के सामने आरोपी के हाथ जोड़ने और अपनी दास्तां सुनाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बनियाठेर थाना इलाके के अशोकनगर में मंगलवार की रात्रि शराब के नशे में धुत विक्रम ठाकुर मंदिर में पहुंचा. यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा को गिराकर उसे क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया. हनुमान जी की प्रतिमा के टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और मौके पर भीड़ लग गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो कुछ बताया है उसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल पुलिस द्वारा वायरल की गई वीडियो में आरोपी विक्रम ठाकुर का कहना है कि 'वह भगवान की बहुत पूजा करता है, लेकिन इसके बावजूद उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है और दुख उसका पीछा ही नहीं छोड़ रहा. पत्नी और बच्चे घर छोड़ कर चले गए हैं. ऐसे में उसने अत्यधिक शराब पी और मंदिर में पूजा करने पहुंच गया. पूजा करने के दौरान उसका भगवान से झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद उसने हनुमान जी की मूर्ति को गिरा दिया, जिससे वह टूट गई.'
हालांकि अब विक्रम अपने किए पर पछतावा हो रहा है. आरोपी ने पुलिस के आगे हाथ जोड़कर गुहार लगाई है कि वह अब भविष्य में कभी शराब को हाथ नहीं लगाएगा. साथ ही हनुमान जी की नई प्रतिमा भी लगवाएगा. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में कोर्ट से लौट रहे शख्स को हमलावरों ने मारी गोली, गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती