संभल: यूपी के संभल जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दुल्हन और उसकी मां की अजीबो-गरीब हरकत के चलते दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. आरोप हैं कि शादी की रस्मों के बीच दुल्हन की मां ने शराब के नशे में टल्ली होकर डीजे पर जमकर डांस किया और सिगरेट के छल्ले उड़ाए. वहीं, दुल्हन ने स्टेज पर लोगों को फ्लाइंग किस दिए. यह नजारा देख दूल्हे के होश ही उड़ गए और वह शादी तोड़कर घर लौट गया. क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
अक्सर आपने शादी के मौके पर दहेज की मांग को लेकर या फिर अन्य किसी वजह से रिश्ते टूटने की खबरों को देखा अथवा सुना होगा लेकिन शादी की रस्मों के दौरान दुल्हन और उसकी मां की अजीब हरकत के चलते शादी टूटने का किस्सा शायद ही आपने सुना होगा. ऐसा ही एक मामला संभल के हयातनगर थाना इलाके के एक मोहल्ले में सामने आया.
यहां के रहने वाले युवक की शादी रजपुरा थाना इलाके के एक कस्बे की युवती के साथ तय हुई थी. शादी के दिन कार्यक्रम के मुताबिक दूल्हा बारात लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंचा. इस दौरान दूल्हे पक्ष के लोग शादी की खुशियों में मशगूल नजर आए. इस बीच शादी की रस्में शुरू हुईं. आरोप है कि द्वारचार की रस्म के दौरान दुल्हन की मां ठीक तरीके से थाली नहीं पकड़ पा रही थी. हालांकि दूल्हे पक्ष के लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया और शादी की रस्मों को आगे बढ़ाना शुरू किया.