त्रिशूर : केरल में एक शराबी बेटे का मामला सामने आया है, जिसने नशे की हालत में अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना त्रिशूर के एविनिसेरी की है, जहां इस घटना के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
जानकारी के मुताबिक, पिता करुथेदथ रामकृष्णन (75) और मां थंकमणि (70) का बेटा प्रदीप रोज-रोज शराब पीकर घर आता था और घरवालों से झगड़ा करता था. मंगलवार की रात को भी वह शराब पीकर घर लौटा था. प्रदीप के साथ उसके माता-पिता की किसी बात को लेकर नोंकझोक हुई. इतने में प्रदीप ने कुल्हाड़ी लेकर दोनों के सिर पर दे मारा.