दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IAS का मदिरा प्रेम! जयराम कैबिनेट की बैठक में महकी शराब - Himachal cabinet news

सोमवार को राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में एक IAS अफसर शराब के नशे में पहुंच गए. पता चलने पर प्रभावशाली आईएएस अफसर को बाहर भेज दिया गया. बताया जाता है कि ये अधिकारी अपने मदिरा प्रेम के कारण पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं. वहीं, इस बारे में मुख्य सचिव से जब प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

IAS
IASIAS

By

Published : Nov 8, 2021, 9:01 PM IST

शिमला :प्रदेश के एक प्रभावशाली आईएएस अफसर शराब के नशे में कैबिनेट की मीटिंग में पहुंच गये. अफसर की बॉडी लैंग्वेज (body language) साफ बता रही थी कि वे नशे में हैं.

कैबिनेट मीटिंग में उनके नशे की हालत में पहुंचते ही हर कोई सकते में आ गया. जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को पता चला कि एक अफसर शराब के नशे में कैबिनेट मीटिंग में पहुंच गए हैं तो उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया गया. उधर विपक्ष का तो सरकार पर शुरू से ही आरोप रहा है कि सरकार का अफसरशाही पर कोई नियंत्रण नहीं है.

आपकाे बता दें कि ये अफसर पहले भी अपने शराब प्रेम को लेकर चर्चा में रहे है. कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर तो अफसरों के साथ सख्ती के लिए जाने जाते हैं. उनकी पूर्व मुख्य सचिव के साथ तनातनी किसी छुपी नहीं.

बताया जा रहा है कि सरकार ने उक्त अफसर को सख्त चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने अपना रवैया नहीं सुधारा तो सरकार उन पर कार्रवाई करेगी. इस बारे में मुख्य सचिव से जब प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

पढ़ें :यूपी: सीनियर IAS अधिकारी का वीडियो वायरल, 'कट्टरता' का पाठ पढ़ाने का आरोप, SIT जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details