नई दिल्ली :नए साल की पूर्व संध्या पर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 1,336 लोगों पर जुर्माना लगाया, जिसमें 26 लोगों पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में जुर्माना शामिल है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, अवैध रूप से पार्क 221 वाहनों को हटाया गया और 174 लोगों को खतरनाक ड्राइविंग के लिए पकड़ा गया. 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात में राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत पार्किंग के लिए कुल 706 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया था.
संयुक्त आयुक्त पुलिस यातायात, मनीष के. अग्रवाल ने कहा, मीडिया के अभियान और अपील का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा और दिल्ली के नागरिकों ने सड़कों पर बहुत संयमित व्यवहार का प्रदर्शन किया. इस वर्ष यातायात जाम और उल्लंघन के कम मामले देखने को मिले.